Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बथनाहा कमलदह साईकिल चौक पर चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया गया

 बथनाहा कमलदह साईकिल चौक पर चुनावी  कार्यालय का उद्घाटन किया गया 


बथनाहा विधानसभा क्षेत्र के कमलदह साईकिल चौक पर  एनडीए कार्यालय का उद्घाटन संयुक्त रुप से फीटा काटकर भाजपा उम्मीदवार अनिल कुमार राम ने राजस्थान के सांसद अविनाश कुमार गहलोत जम्बु काश्मीर के सांसद युगल किशोर शर्मा भाजपा जिला अध्यक्ष मनीष कुमार गुप्ता ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  उम्मीदवार अनिल राम ने कहा कि मैं एनडीए समर्थित भाजपा ने दुसरे बार विश्वास जताया है व उम्मीदवार घोषित किया। आप सभी कार्यकर्ता के बदौलत व मैं हमेशा रात दिन जनता के सुख दुख में लगी रहता  हुं


इसलिए पुनः अपार बहुमत से विधायक आप जनता मालिक बनाईए वहीं राजस्थान के सांसद अविनाश कुमार  गहलोत ने कहा मां सीता की जन्म भुमी बथनाहा विधान सभा की जिम्मेवारी पाटी ने सौंपी है। मुझे पूर्ण विश्वास है की यहां के उत्साह देखकर पुन अपार बहुमत से विजय होगी।

 जम्बु काश्मिर के सांसद युगल किशोर शर्मा ने कहा कि पुरी सीतामढ़ी और बिहार में एनडीए का लहर चल रहा है यहां आठो विधान सभा एनडीए की झोली में निश्चित जाएगा मुझे यहां के जनता पर पूर्ण भरोसा है यहां के उम्मीदवार ई अनिल कुमार राम  जनता में बहुत लोकप्रिय है और अपार बहुमत से चुनाव जितेगा कार्यक्रम के अध्यक्षता जदयु प्रखण्ड अध्यक्ष गोपाल महतो लोकप्रिय सांसद माननीय देवेश चन्द्र ठाकुर ,चंद्रिका पासवान जिलाध्यक्ष ( RLM), ऋषिकेश झा जिलाध्यक्ष( LJP) सतेन्द्र कुशवाहा जी जिलाध्यक्ष (जेडीयू), सरफुद्दीन फलाहीसहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments