( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर ) सोनबरसा थाना क्षेत्र इंदरवा पंचायत के इंदरवा गांव में रविवार के रात्रि अज्ञात चोरों के द्वार चार घर में चोरी कर जेवर जेवरात सहित लाखों रुपए नगद ले गया है जानकारी के अनुसार वार्ड 13 निवासी स्वर्गीय बेचन बैठा के पत्नी बिल्टुलिया खातुन के घर के छत से होकर प्रवेश कर गया और
घर में रखे आलमीरा ,पेंटी को तोरकर 50 हजार नगद ,चांदी का हसुली,सोना का नथीया और कपड़ा ले गया वहीं स्वर्गीय शिव दयाल राय के पत्नी श्री पति देवी के मकान के छत की सीढ़ी होकर प्रवेश कर गया और घर में रखे पेंटी ,बाक्स को तोर दिया और नगद 55 हजार चांदी का पायल ले गया और स्वर्गीय केसी राय के पुत्र विन्देश्वर
राय के घर छत होकर प्रवेश कर गया और घर में रखे बैग और पेटी में रखे 15 हजार रुपया ले गया व स्वर्गीय किताब साफी के पत्नी खेतुन खातुन के छत होकर प्रवेश कर गया और घर में रखे 17 हजार नगद और ट्रच ले गया .
मालुम हो सभी के घर के पुरुष दिल्ली ,लुधियाना ,गुजरात में काम करता है और लोगों को ब्याज का चुकता करने के लिए पुत्र पैसा भेजा था और बैंक से निकालकर लाए थे घटना की खबर पर पुलिस अवर निरीक्षक अरुण कुमार ,अन्नु भारती व शस्त्र बल पहुंचकर छान बिन की और घर पर बने सीढ़ी में गेट लगाने को कहा।



0 Comments