( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) सोनबरसा एसएसबी 51 बटालियन लालबंदी पूर्वी कैंप के जवानों ने बुधवार के रात्रि एक नेपाली तस्कर को गंजा के साथ पकड़ने में सफलता पाई है. पकड़े गए तस्कर की पहचान नेपाल सर्लाही जिला ईश्वरपुर थाना क्षेत्र के सुकनाहा वार्ड 15 निवासी दाहोर दास निवासी उमेश दास के रुप में की गई है .
कम्पनी कमांडर सहायक सेना नायक पवन खराटे ने बताया कि तस्कर नेपाल नारायणपुर से भारतीय सीमा क्षेत्र पीलर संख्या 319/24 समीप आ रहा था उसी बीच सब इंस्पेक्टर प्रभु चंद्र राय मुख्य आरक्षी रविन्द्र कुमार आरक्षी मोहम्मद साहिल ,तानपुर अमुल ने आगे से घेरकर पकड़ लिया और पीथ पर रखे झोला की तलाशी ली तो झोला मे प्लास्टीक से बांधा 5 किलो 400 ग्राम गंजा पाया गया . गंजा सहित तस्कर को सोनबरसा थाना के हवाले किया गया जहां थाना अध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने गंजा को जब्त करते हुए तस्कर के विरुद्ध मादक द्रव्य व मनोतेजक पदार्थ अधिनियम धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया।


0 Comments