सुरसंड. थाना क्षेत्र के सोंदही गांव के सरेह से मंगलवार को बरामद लड़की के शव की शिनाख्त बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बनतारा वार्ड संख्या चार निवासी छेवल राय की पुत्री के रूप में हुई है. घटना को लेकर मृतका की मां भागवती देवी ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बसौल गांव निवासी कलाम आलम के पुत्र मो अब्दुल आलम को नामजद किया गया है. कहा है कि उसकी पुत्री निका कुमारी (23 वर्ष) की शादी चार वर्ष पूर्व नानपुर थाना क्षेत्र के सतेर गांव निवासी आंनदी राय के पुत्र संतोष कुमार के साथ हुई थी. शादी के बाद उसकी पुत्री मात्र चार पांच दिन ही अपने ससुराल में रही थी. करीब डेढ़ माह पूर्व उसका अपने पति से संबंध विच्छेद हो गया. दोनों पक्षों के बीच शादी में दिए गए सामान का आदान प्रदान भी हो गया. उसके बाद वह माता पिता के घर रह रही थी. साथ ही वह अपनी शादी दूसरे जगह कराने के लिए हमेशा बोलती रहती थी. उसकी शादी के लिए परिजन प्रयासरत भी थे. इसी बीच 11 मई को उसे सूचना मिली की उसकी पुत्री का शव सोंदही गांव के समीप तटबंध के किनारे मिला है. सूचना पर उसके परिजन नवल राय व रिंटू राय सीतामढ़ी सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस में जाकर पहचान करने के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए अपने घर ले गए. दर्ज प्राथमिकी में उसकी मां ने कहा है कि उसकी पुत्री आरोपित कलाम से बराबर बात किया करती थी. गत आठ मई की देर रात वह अपने घर से अकेले एक झोला लेकर जाते हुए ग्रामीण सिकंदर राय का पौत्र मोहित कुमार ने देखा था. जिसकी सूचना मोहित ने दो दिन बाद मृतका के परिजन को दी थी. उसे संदेह है कि आरोपित मो अब्दुल कलाम ने ही उसकी पुत्री को भगा ले गया व उसकी हत्या कर शव को सोंदही गांव के सरेह में तटबंध के किनारे छुपा दिया.
1 Comments
Muslim k love jihad ko nhi samjhoge to yhi hoga
ReplyDelete