Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

जानिए 2 जून से क्या खुलेगा, कब खुलेगा, क्या नही खुलेगा

 सीतामढी जिले में 1 दिन बीच कर खुलेगी सभी दुकानें, डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा ने जारी किया निर्देश, एक दिन बिच कर खुलेगी दुकानें, 2 जून, 4 जून, 6 जून और 8 जून को सभी प्रकार की दुकानें खुलेंगे. 3 जून, 5 जून, 7 जून को केवल आवश्यक सेवाओं संस्थानों प्रतिष्ठानों को छूट रहेगी।



👉कपड़े की दुकानों को मंगलवार,गुरुवार और शनिवार को खोल सकते हैं।


👉इलेक्ट्रॉनिक संबंधित दुकानों को सोम,बुध और शुक्रवार को खोलने की अनुमति!


👉सोम,बुध और शुक्रवार को सैलून और पार्लर खोलने का निर्देश जारी!


👉सोम,बुध और शुक्रवार को मोबाइल और लैपटॉप की दुकानों को खोलने का निर्देश जारी!


👉सोम,बुध और शुक्रवार को ऑटोमोबाइल सर्विसेज की दुकानें खोलने का निर्देश जारी!


👉सोने-चाँदी की दुकानों को मंगलवार,गुरुवार और शनिवार को खोल सकते है।


👉जूता-चप्पल की दुकानों को मंगलवार,गुरुवार और शनिवार को खोल सकते हैं!


👉बालू-सीमेंट,पेंट की दुकानों को मंगलवार,गुरुवार और शनिवार को खोल सकते हैं!


👉हार्डवेयर की दुकानों को मंगलवार,गुरुवार और शनिवार को खोल सकते हैं!


👉फर्नीचर और स्टेशनरी  संबंधित दुकानों को सोम,बुध और शुक्रवार को खोलने की अनुमति!

Post a Comment

0 Comments