Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

लापता नर्स मिली होटल में - सीतामढ़ी में महिला सर्जन घर से हुईं लापता, बिहार पुलिस खोजबीन करती रही गली-गली, तीसरे दिन होटल में मिलीं

 सीतामढ़ी में महिला सर्जन घर से हुईं लापता, बिहार पुलिस खोजबीन करती रही गली-गली, तीसरे दिन होटल में मिलीं



पटना की रहने वाली हैं डॉक्टर इनकी तीन साल पूर्व हुई शादी अभी बच्चे नहीं हैं पति के साथ अनबन के बाद घर पर मोबाइल छोड़ निकलीं होटल से हुई बरामदगी बिहार पुलिस अपहरण का प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी थी।


शहर के अस्पताल रोड में अपने आवास से एक महिला चिकित्सक अचानक लापता हो गईं। उनका मोबाइल फोन घर पर ही छूट गया। दो दिन बाद सोमवार को नाटकीय अंदाज में उनकी बरामदगी हुई। सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक आवासीय होटल से पुलिस ने उनको बरामद किया। शहर के अस्पताल रोड लीची बगान में महिला चिकित्सक डॉ. निराला कुमारी सिंह का अपना क्लीनिक है। वह सर्जन हैं। उनके पति डॉ. दीपक कुमार भी इसी क्लीनिक में बैठते हैं। पिछले दो वर्षों से डॉक्टर दंपती यहां क्लीनिक चलाते हैं। इस बीच शनिवार रात अचानक वह गुम हो गईं और अगले दिन पति ने नगर थाने में पत्नी के अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई तो तो शहर में सनसनी फैल गई।

Post a Comment

0 Comments