सीतामढ़ी प्रशासन पर फिर लगा अंकुश जिले में घूम रहे है खुले अपराधी
----------------------------------------------
शिव शंकर यादव:
सीतामढ़ी की रिपोर्ट
यादव विचार मंच की आपातकालीन बैठक श्री राधे कृष्ण मंदिर मे श्री पवन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक को संबोधित करते हुए श्री यादव ने कहा कि नन्द किशोर यादव उम्र करीब 45 वर्षबड़ी बाजार डुमरा कोर्ट मे पब्लिक क्लर्क हैं अहले सुबह टहलने के लिए निकलते हैं और अपराधी द्वरा टावर तोर गोलियां चलाया जाता हैं जी मे वे घायल हो जाते हैं किसी तरह उन्हें डॉ वरुण जी के क्लिनिक में भर्ती कराया जाता है मगर अच्छे इलाज के लिए उन्हें मुज़फ़्फ़रपुर रेफर कर देते है मगर दुःखद बात ये है कि वे रास्ते मे ही दम तोड़ देते हैं
ये घटना हम यादवो समाज के लिए बड़ी ही दुखद है और काफी निदनीय है
यादव मंच विचार जिला प्रशासन से मांग करते है की अपराधी को अविलम गिरफतारी किया जाए अगर समय रहते अपराधो पर अंकुश नही लगा तो यादव मंच विचार आंदोलन करने पर विवश हो जाएगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी बैठक मे शामिल अनिल यादव,कैलाश यादव, गौरी यादव, हीरा यादव, मनीष यादव, गणेश यादव भीम यादव, विजय यादव, गंगा यादव,रजनीश यादव, सुरेश यादव, पिंटू यादव, चुनु यादव, दिनेश यादव, संजय यादव, साहिल यादव,प्रशांत यादव लाल प्रसाद यादव, सहित करीब सौकरो की संख्या में लोग उपस्थित थे
0 Comments