अल्पसंख्यक बहुल मेहसौल में उत्साह के साथ लिया कोरोना वैक्सीन
सीतामढ़ी- शहर के सटे मेहसौल स्थित मदरसा रहमानिया मेहसौल में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने उत्साह के साथ शुक्रवार को कोविड 19 वैक्सीन लिया। अल्पसंख्यक समाज ने कोविड वैक्सीन का प्रथम डोज लिया। कैंप में 18+ और 45+ के आयु वर्ग के लिए दो अलग अलग कैंप लगे थे। मदरसा रहमानिया मेहसौल के पूर्व अध्य्क्ष मो अरमान अली टीकाकरण स्थल पहुंच परिवार के सभी सदस्यों के संग टीका लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीका जरूरी है। सभी लोग टीका अवश्य लें। जिससे आप सुरक्षित रहेंगे।
मदरसा स्थित कैंप भी भारी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने कोरोना टीका लिया। 18 वर्ष से अधिक आयु के 102 एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वाले 75 लोगों ने टीका लिया। मदरसा रहमानिया मेहसौल के पूर्व अध्यक्ष मो अरमान अली,केंद्रीय विधालय जवाहरनगर सुतिहारा की सहायक शिक्षिका रिजवाना, प्राथमिक विद्यालय भवन मेहसौल गोट की प्रधानाध्यापक नुसरत खातुन,शिक्षिका कौशर जहां,हाजी मो हशमत हुसैन,मो जौहर अली ताज,मो नजरूल होदा,नूर आएशा,फूल बाबू,मो तनवीर,शाकिब अहमद,मो तनवीर, मो जन्नत हुसैन, वार्ड सदस्य मो कमरुलजमा, मो मोफिद, डॉ शमीम आलम , मो शमीम आलम,मो मेराज कुरैशी समेत अन्य ने कोविड 19 टीका लिया। कैंप मे डॉ ओ एस मिश्रा, डा शोभना, डा धीरेंद्र कुमार, एलएस बेबी कुमारी, एएनएम चंद्र कुमारी ने टीकाकरण अभियान को चलाया। वही मौके पर सचिव मो जफर हाशिम, अध्यक्ष शकील अख्तर उर्फ नईम अहमद,जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष मो बशारत करीम गुलाब, जदयू मीडिया सेल के जिलाध्यक्ष मो अलीम उर्फ आरजू सेविका तरन्नुम प्रवीण, रंजना भारती,नूतन कुमारी ,राजीव रंजन,कंचन कुमारी, मो आरिफ दिलकश, शिक्षक मो मजहर अली राजा, मो अख्तर हुसैन समेत अन्य मौजूद थे।
0 Comments