अभी अभी एक ओर पूर्व उप प्रमुख पर चली गोली। दूसरी ओर बंदूक के बल पर बलात्कार की प्राथमिकी।
बोखड़ा : नानपुर थाना क्षेत्र के एक गाँव में पिस्टल के बल पर अगवा करने बाद बलात्कार करने के बाद छोर कर भाग जाने का मामला प्रकाश में आया है, इस बाबत पीड़िता ने नानपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है,जिसमे पतनुका गांव निवासी दीपक कुमार व कमलेश कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, साथही दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि 27 मई के 10 बजे रात्रि में खाना खाकर टहल रही थी कि अचानक उक्त दोनों ने अगवा कर बगल के झाड़ी में ले जाकर पिस्टल दिखा कर घटना को अंजाम दिया है, इस घटना को गम्भीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष एजाज कौसर ने प्राथमिकी दर्ज करते हुए कमलेश कुमार कुमार को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
0 Comments