Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सभी प्रकार के मरीजों को मिलेगी मुफ्त चिकित्सा सलाह- डॉ केशव

 बाजपट्टी: प्रखंड अंतर्गत बर्री फुलवरिया पंचायत के रायपुर बाजार में रविवार को मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है. इस आयोजन में डॉ केशव कुमार द्वारा मरीजों का मुफ्त चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा. कोविड-19 जैसी महामारी से जूझ रहे आज के माहौल में लोगों को इस बात का एहसास नहीं है कि इस महामारी के अलावा भी कई प्रकार की छोटी बड़ी बीमारियों से स्त्री-पुरुष बुजुर्ग एवं बच्चे जूझ रहे हैं. बड़े-बड़े अस्पतालों में जहां मरीज जाते हैं और उन्हें अपने से दूरी पर रखकर किसी प्रकार की बिना जांच किए दवा दे दिया जाता है.





 वैसे समय में बहुत सारे गरीब और लाचार बीमार ऐसे हैं जो अस्पताल तक पहुंच भी नहीं पाते हैं. 

-इस माहौल को देखते हुए यह प्रयास किया गया है कि ऐसे लोगों को जो किराया देकर बड़े डॉक्टर के पास नहीं जा पाते उन्हें यहां मुफ्त चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा. यह स्थान बाजार से दक्षिण की तरफ चिमनी के सामने रायपुर तृप्ति फ़ार्मेसी में है।

- जाने वाले लोगों को सामाजिक दूरी का ख्याल रखते हुए बिठाने की व्यवस्था की गई है। मास्क लगा कर आना अनिवार्य है। वहीं से सेनेटाइजर की व्यवस्था भी है.

Post a Comment

0 Comments