सुरसंड के रधाउर गांव में बकरी ने मार पिया तो आक्रोशित लोगों ने हरबे हथियार से मारपीट में तीन घायल एक किशोर के इलाज के दौरान मौत दो रेफर...
सुरसंड (सीतामढ़ी)! थाना क्षेत्र के राधाउर गांव वार्ड नम्बर 12 में शनिवार को एक बकरी ने मार पी लिया इसे आक्रोशित लोगों ने हरबे हथियार लैश होकर किरण दास के तीन पुत्रो को जमकर मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल हो गया। तीनो के इलाज के लिए सीएससी में भर्ती कराया। जख्मी में किरण दास के पुत्र जितेन्द्र कुमार,गुड्डु कुमार व रौशन कुमार को प्रारंभिक इलाज के बाद स्तिथि नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल रेफर किया।जिसमें रौशन कुमार के सुरसंड के निजी क्लिनिक व जितेन्द्र कुमार को सीतामढ़ी में व गुड्डु कुमार के मुजफ्फरपुर में इलाज जिंदगी मौत से जूझ रहा है। रौशन कुमार (14 वर्ष) को सुरसंड में इलाज के दौरान मौत हो गया। मौत के खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। परिजनों ने शव साथ लेकर राधाउर मोड़ बाजपट्टी सड़क को जाम कर दिया। सूचना पर थाना पुलिस पहुंचने पर एक आरोपी सज्जन दास को पुलिस ने गिरफ्तार किया।तो आक्रोशित ग्रामीणों ने सज्जन दास को हवाले करने की मांग करने लगे लेकिन पुलिस ने नही छोड़ा तो आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस के गाड़ी को चारों चक्का के हवा निकालते हुए गाड़ी में आग लगा दिया। तो पुलिस वाले ने ही अपने अपने गमछा से आग बुझाया। स्थिति भयावह देखते हुए पुलिस ने अपने अपने बन्दूक रिलालवर व कार्रवाइंन ताना तो लोग कुछ तीतर वितीर हुआ तो पुलिस ने आरोपित सज्जन दास को गाड़ी से लेकर भागा। ग्रमीणों का आरोप है कि एक आरोपित पवन दास पुलिस ने गिरफ्तार किया था। लेकिन लेकर छोड़ दिया है।अभी मृतक रौशन कुमार के पिता पंजाब में मजदूरी करने गया हुआ है। वही मां घायल पुत्र के इलाज में मुज़फ़्फ़रपुर है।
0 Comments