भीड़ को संतुष्ट किये बिना चौकीदार बोरा छोड़
कर भागा...
![]() |
बोरा को देखती भीड़ |
बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के बनगांव स्थित महारानी स्थान से पश्चिम तरफ़ में बोरा में बंधा हुआ कोई वस्तु को लेकर शनिवार के दिन आने जाने वाले लोगों एवं ग्रामीणों की एक भीड़ उस स्थान पर लगी रही.
- स्थानीय थाना को सूचना मिलने के बाद किसी चौकीदार को भेज कर इसमें क्या है? यह जानने की कोशिश किया गया. परंतु उन लोगों ने उस बोरे में से आने वाले गंध के कारण उसे देखना उचित नहीं समझा.
- वहां पर खड़े लोगों ने कटाक्ष करते हुए इसकी घोर निंदा की फिर भी वह वस्तु वही का वही पड़ी रही. स्थानीय लोगों के अनुसार उसके अंदर है मांस का टुकड़ा है और जिस में अब कीड़े भी पड़ गए हुए हैं. पर यह इंसान है या जानवर इसको ले पुलिस बिल्कुल प्रयास नही कर रही.
0 Comments