जिलापदाधिकारी ने बैरगनिया रिंग बांध का किया निरीक्षण
बैरगनिया: डीएम सुनील कुमार यादव ने मंगलवार को बैरगनिया रिंग बांध का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी हाल में बाढ़ से जानमाल की क्षति नहीं होनी चाहिए व बांध सुरक्षित रहना चाहिए.डीएम श्री यादव बैरगनिया-गौर मुख्य बॉर्डर बांध से होकर बलुआ टोला, मुसाचक तक बांध का निरीक्षण कर विभिन्न विन्दुओं पर जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता से फिड बैक लिया. वही उन्होंने बर्ष-2017 में आयी विनाशकारी बाढ़ में बलुआ टोला के पास टूटे बांध का भी निरीक्षण किया व अभियंता से बांध की सुरक्षा पर वार्ता कर आवश्यक निर्देश दिया.
उन्होंने पुनः बांध का निरीक्षण करने की बात कही. कहा कि मैं फिर आकर तटबंध का निरीक्षण करूंगा. इससे पहले जहाँ भी कही बांध में रिसाव की संभावना है उसे दुरुस्त की हिदायत दी. डीएम ने बीडीओ विजय कुमार मिश्रा व सीओ अमित कुमार से बाढ़ पीड़ितों के आश्रय स्थल के बारे में पूरी जानकारी ली. उन्होंने यह भी कहा कि हर हाल में जनता को नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. निरीक्षण में जल संसाधन विभाग की पूरी टीम मौजूद थी.निरीक्षण के दौरान भारत-नेपाल के बीच पैदल आते-जाते लोगों के बारे में भी जानकारी ली तथा कहा कि बाढ़ के दौरान इलाके के लोगों को काफी परेशानी झेलनी होती होगी.
फोटो-बैरगनिया के भारत-नेपाल सीमा पर बांध का निरीक्षण करते डीएम व अन्य
0 Comments