Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

पूर्व मंत्री डा रंजू गीता के प्रयास से नानपुर में प्रखंड सह अंचल आवासीय परिसर की मिली स्वीकृति

पूर्व मंत्री डा रंजू गीता के प्रयास से नानपुर में प्रखंड सह अंचल आवासीय परिसर की मिली स्वीकृति



सीतामढ़ी- पूर्व मंत्री डा रंजू गीता के अथक प्रयास से नानपुर में प्रखंड सह अंचल आवासीय कार्यालय की स्वीकृति मिली। बाजपटृी विधायक रहते हुए डा रंजू द्वारा विधानसभा में तारांकित पश्न के पश्चात कैबिनेट से स्वीकृति मिली थी। पुर्व में इस योजना का विभाग द्वारा टेंडर भी करवाया जा चुका था। कुछ तकनीकि कारणों एवं रेट रिवाइज  और कोरोना के कारण टेंडर कैंसिल हो गया था। डा रंजू गीता बाजपटृी एवं बोखड़ा में अपने प्रयास से प्रखंड सह अंचल आवासीय परिसर का निर्माण करवा चुकी है। चुनाव मे असफल होने के बाद भी नानपुर में परिसर के निर्माण के लिए प्रयासरत रही। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिल कर शीघ्र निर्माण की गुहार भी लगाई थी। इसी का परिणाम भी है कि कैबिनेट से स्वीकृति मिली।

स्वीकृति मिलने पर डा रंजू गीता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, एवं भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि मेरा सपना था कि बाजपट्टी  विधानसभा क्षेत्र अंतगर्त बाजपटृी, नानपुर एवं बोखड़ा प्रखंड अत्याधुनिक इन्फ्रास्ट्रक्चर से लैस हो। उसे हमने कर दिखाया है। उन्होंने कहा कि चुनाव में असफल होने पर निराश एवं हताश नहीं हूं बल्कि क्षेत्र के अत्याधुनिक विकास के लिए प्रयास निरंतर जारी रहेगा। जनता के भरोसा और विश्वास पर खड़ा  उतरी हूं यह कोशिश आगे भी जारी रहेगी।

Post a Comment

0 Comments