जिले में तीन और ऑक्सिजन(पीएसए)प्लांट स्वीकृत,जल्द से जल्द होगी स्थापना----प्रभारी मंत्री.
जिले में कुल चार ऑक्सिजन प्लांट जिसमे एक बनकर तैयार,शीघ्र होगा चालू...........................
प्रभारी मंत्री ने कहा बाढ़ आपदा के प्रभाव को कम से कम करने को लेकर सरकार दृढ़ संकल्पित।----------
जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारी लगातार तटबंधों का कर रहे है। निरीक्षण............... सीतामढ़ी.......................................
मो अरमान अली सीतामढ़ी।
जिले में तीन और ऑक्सिजन(पीएसए)प्लांट स्वीकृत हो गई है,जिसे जल्द से जल्द स्थापित करने को लेकर निर्देश दिए गए है,उक्त बातें अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री सह प्रभारी मंत्री सीतामढ़ी मो0 जमा खान ने बागमती निरीक्षण भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में कही।उन्होंने कहा कि अब जिले में कुल चार ऑक्सिजन प्लांट लगेंगे, जिसमे एक बनकर तैयार है जिसे शीघ्र चालू किया जाएगा। प्रभारी मंत्री ने कहा अब सदर अस्पताल में कुल तीन ऑक्सिजन प्लांट हो जायेगे वही एक प्लांट बेलसंड अनुमंडलीय अस्पताल में लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को लेकर सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाओं को अभी से पूरी तरह से तैयार रखने का रखने का निर्देश दिया गया है।उन्होंने कहा कि एक तरफ टेस्टिंग में वृद्धि की गई है,वही तेजी से वैक्सिनेशन भी किया जा रहा और सरकार का अभियान 6 माह में 6 करोड़ टीका के लक्ष्य में सीतामढ़ी की प्रमुख भागीदारी होगी। प्रभारी मंत्री ने कहा की बाढ़ आपदा के प्रभाव को कम से कम करने को लेकर सरकार दृढ़ संकल्पित है।जिलाधिकारी सहित सभी अधिकारी लगातार तटबंधों का निरीक्षण कर रहे है। उन्होंने कहा कि कल बुधवार को सभी प्रखंडो के नोडल पदाधिकारी अपने-अपने संबधित प्रखंड में पहुँचकर पिछले दिनों भारी वर्षा से उत्पन्न हुई स्थिति का आकलन कर उपलब्ध कराए गए फॉर्मेट में जिलाधिकारी को रिपोर्ट सौपी है,जिसके आलोक में अग्रेतर करवाई भी की जा रही है। ग्रामीण स्तर पर निगरानी टीम बनाई गई है। राहत एवम बचाव हेतु एसडीआरएफ की टीम की तैनाती की गई है। वर्तमान में सोनवर्षा एवम डुमरा अंचल में सामुदायिक किचेन चलाये जा रहे है,साथ ही जहाँ भी आवश्यकता होगी उन सभी जगहों पर सामुदायिक किचेन चलाने की व्यवस्था की गई है। सभी अनुमंडलों में निजी नाव मालिको से इकरारनामा किया गया है। पर्याप्त संख्या में सभी अंचलों में पॉलीथिन शीट उपलब्ध है।पिछले दिनों भारी वर्षा के कारण घरों की क्षति का आकलन कर मुआवजा देने की करवाई की जा रही है। मानव एवम पशुओं के लिए पर्याप्त संख्या में आश्रय स्थल बनाये गए है। जिले में दवा एवम चारा की पर्याप्त व्यवस्था है,साथ ही साँप एवम कुत्ते काटने की वैक्सीन भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। उन्होंने कहा मैंने स्वयं सीतामढ़ी पहुँचते ही कई बाढ़ प्रभावित एवम जलजमाव वाले क्षेत्रों का भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया एवम सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने हेतु निर्देशित किया हुँ। उन्होंने कहा कि मैं शीघ्र ही पुनः सीतामढ़ी आऊँगा और बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर लोगो से मिलकर उनकी समस्याओं एवम विकास कार्यो का फीड बैक लूंगा। उक्त अवसर पर माननीय विधान परिषद सदस्य श्री देवेश चंद्र ठाकुर सहित कई अधिकारी एवम जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
0 Comments