Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

दो बाइक के बीच हुयी आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत घटनास्थल पर

 


( Prime News Reporter)  रून्नीसैदपुर :  एन एच- 22 के सीतामढ़ी - मुजफ्फरपुर मुख्य पथ पर मुजफ्फरपुर जिला अंतर्गत कटौझा पुल पर दो बाइक के बीच हुयी आमने-सामने की टक्कर में एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई जबकि चार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना रविवार के देर शाम की है. जख्मी में दो महिला भी शामिल है. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार सीतामढ़ी की ओर से मुजफ्फरपुर की ओर जा रही एक बाइक पर दो युवक सवार थे, जबकि मुजफ्फरपुर की ओर से रून्नीसैदपुर की ओर जा रही दूसरे बाइक पर दो महिला और एक पुरुष थे.

हुयी इस आमने-सामने की टक्कर में मुजफ्फरपुर की ओर जा रही बाइक पर सवार दो युवकों में से एक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं रून्नीसैदपुर की ओर जा रही बाइक पर सवार एक महिला जोरदार टक्कर के कारण उछलकर बागमती नदी में गिर गई. जबकि दूसरी महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई. वहीं उक्त बाइक के चालक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

नदी में गिरी महिला तैरकर किनारे आते हीं बेहोश हो गई. दुर्घटना की सूचना मिलते हीं मौके पर पहुंची मुजफ्फरपुर जिला के औराई थाना अंतर्गत बेदौल ओपी पुलिस तीनों जख्मी को आनन फानन में इलाज के लिये एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर ले गयी, जबकि बागमती नदी से तैरकर बाहर निकली महिला जो बेहोश पड़ी थी उसे भी एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर भेजने की तैयारी में पुलिस जुटी है.समाचार प्रेषण तक मृतक व किसी की जख्मी की पहचान नहीं हो सकी है.

Post a Comment

0 Comments