( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) प्रखण्ड स्थित प्रजापिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के सभागार में गुरुवार को बीके विनिता बहन के अध्यक्षता में रक्षा बंधन का पावन पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें अध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि हम सभी एक परम पिता के संतान है आत्मा भाई भाई है जिसमें रक्षा सुत्र पवित्रा का धागा है जिसमें चंदन तिलक लगाते हुए कहा कि भृकुटी आत्मा का स्थान है
उन्होंने कहा कि महाभारत के समय एक बार भगवान कृष्ण की अंगुली में चोट लग गई थी और उसमें खुन बहने लगा था ये देखकर द्रौपदी जो कृष्ण की सखी थी उन्हे देखा नहीं गया तुरंत आंचल फाड़कर कटी अंगुली में बांध दिया धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इसी दिन से रक्षा सुत्र या राखी बांधी जाती है यह लोकप्रिय हिन्दुओं का त्योहार है और सभी भाई बहनों रक्षा सुत्र बांधते हुई रक्षा बंधन की बधाई दी गई. मौके पर जिला पार्षद इन्दु देवी ,बीके पासपत भाई, संजय कुमार सिंह,कुंदन भाई ,देवनाथ महतो,हरिनारायण महतो,तीलधारी महतो,गुड्डु कुमार,सत्येन्द्र महतो,लाल बाबु महतो शिवदेवी,अनिता बहन,शांति बहन,सीमा बहन,रौशनी बहन,मंजु बहन,प्रमीला बहन,उषा बहन,चांदनी बहन सहित बड़ी संख्या में महिला पुरूष उपस्थित थीं।
0 Comments