Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बकरीद को बाजपट्टी व नानपुर में डीएम और एसपी की शांति समिति की बैठक

 बकरीद को बाजपट्टी व नानपुर में डीएम और एसपी की शांति समिति की बैठक



बाजपट्टी: प्रखंड परिसर स्थित नए प्रखंड कार्यालय में बकरीद को लेकर जिला पदाधिकारी सुनील कुमार यादव की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक सोमवार को संपन्न हुई. इसमें एसपी हरि किशोर राय ने भी अपनी शिरकत की. इस अवसर पर प्रखंड भर के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे. जिला पदाधिकारी ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से त्यौहार को अपने घर में रहकर मनाया जाना एवं करोना गाइड लाइन का पालन करना आप सबों का प्रमुख कर्तव्य होगा.  इसको लेकर प्रशासन पूरी तरह से आपके साथ है. वही एसपी ने विधि व्यवस्था शांतिपूर्ण ढंग से रखने के लिए सभी से अपील की. किसी भी प्रकार के असामाजिक तत्वों द्वारा अफवाह फैलाने जाने को पुलिस को तुरंत सूचना देने की बात कही. मौके पर एसडीओ नवीन कुमार, एएसपी पुपरी प्रमोद कुमार यादव, इंस्पेक्टर शशि भूषण सिंह, बीडीओ संजीत कुमार, सीओ भोगेंद्र यादव, मुखिया कमाल अहमद उर्फ कल्लू, असरूद्दीन उर्फ जिलानी, दिलीप कुमार, सुबोध भगत, विकास कुमार उर्फ चुन्नू, सतीश चौधरी, कृष्ण मोहन सिंह, श्याम बाबू चौधरी, गुड्डू कुमार, इश्तियाक अंसारी समेत अनेकों लोग मौजूद थे.


नानपुर: सीतामढ़ी। डीएम सुनील कुमार यादव एवं एसपी हर किशोर राय लगातार क्षेत्र भ्रमण कर विधिव्यवस्था का ले रहे है जायजा। नानपुर,बाजपट्टी सहित कई प्रखंडो में आयोजित शांति समिति की बैठकों में भी भाग लिए। शांति एवम सौहाद्रपूर्ण वातावरण में भाईचारे के साथ अपने-अपने घरों में ही बकरीद पर्व मनाने का किया अपील। स्थानीय जनप्रतिनिधि,समाजसेवी एवम शांति समिति के सभी सदस्य बैठकों में उपस्थित।

Post a Comment

0 Comments