आधार कार्ड बनाने के 500 रु।।।
सीतामढ़ी : बोखरा: प्रखंड के बनौल गांव में आधार कार्ड बनाने के एवज में पांच पांच सौ रुपये लिए जाने से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा करते हुए इसमें शामिल एक युवक को पकड़ कर पंचायत भवन में बंधक बना लिया।हालांकि इसमें शामिल एक युवक मौका पाते ही फरार हो गया।हंगामा में शामिल लोगों ने नाजायज तरीके से एक आशा के निजी आवाशीय परिषर में आधार कार्ड बनाने के एवज में पांच पांच सौ रुपए लिए जाने की शिकायत करते हुए इसकी सूचना बीडीओ रीता कुमारी एवं बोखड़ा पुलिस पिकेट के प्रभारी ललन सिंह को दी।सूचना पर पहुँचे बोखड़ा पुलिस पिकेट के प्रभारी ललन सिंह ने ग्रामीणों द्वारा बंधक बनाए गए एक युवक को हिरासत में लेकर बोखड़ा पुलिस पिकेट में ले गई।हालांकि इस दौरान लोगों ने इसमें शामिल दूसरे युवक के आशा कार्यकर्ता रुमन देवी के घर में ही छुपे रहने की जानकारी देते हुए उसे भी हिरासत में लिए जाने का दबाब देने लगे।इस पर पुलिस ने उक्त आशा कार्यकर्ता के घर में भी तलाशी ली।लेकिन वह वहां से इसके पूर्व ही फरार हो चुका था। इसके कारण वह पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका।मौके पर पहुँची बीडीओ रीता कुमारी ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझा कर शांत कराई।।हंगामा में शामिल ग्रामीणों एवं स्थानीय निवासी सिकंदर यादव, जय प्रगास राय एवं शंकर राय ने बताया कि शनिवार को दिन के बारह बजे बनौल गांव निवासी सुशील गाई की पत्नी व आशा के पद पर कार्यरत रूमन देवी ने अपने आवास पर दो युवक को बुलाकर आधार कार्ड बनाने के नाम पर पांच पांच सौ रुपए वसूल कर रहे थे।तकरीबन साठ से सत्तर लोगों से वसूली किए जाने के बाद यह बात गांव में फैल गई।एवं देखते ही देखते काफी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए एवं इसको लेकर हंगामा शुरू हो गया।सभी ने इसमें शामिल एक युवक को पकड़ कर बगल में पंचायत भवन में बंधक बना लिया एवं इसकी सूचना बोखड़ा पुलिस पिकेट के अलावा बीडीओ को दिया।हिरासत में लिए गए युवक ने अपना नाम अभिनय कुमार ग्राम नानपुर बताया।उसने भागे हुए युवक का नाम गुड्डू कुमार ग्राम सतेर बताया।कहा की आधार कार्ड बनाने वाली सिस्टम गुड्डू का ही था।उसने स्वीकार किया कि उनके अलावा गुड्डू भी आधार कार्ड बनाने के लिए पहुँचे थे। आशा द्वारा रुपए वसूली जा रही थी।लोगों ने बताया की आधार कार्ड बनाने के नाम पर आशा के अलावा उक्त दोनों युवकों द्वारा रुपए वसूली जा रही थी। इधर बीडीओ रीता कुमारी ने बताई की ग्रामीणों द्वारा हंगामा की सूचना पर वह हंगामा स्थल पर पहुँच कर आक्रोशित लोगों को शांत करवाया।।समाचार लिखे जाने तक पकड़े गए युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है।(फोटो है)
0 Comments