Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

खेलने गई बच्ची की डूबने से मौत- सुरसंड

 छः वर्ष की बच्ची डुब्बी- 




सुरसंड. खेलने के दौरान रविवार को थाना क्षेत्र के विररख गांव में स्थित पोखर में लुढ़क जाने से एक बच्ची की मौत डूबने से हो गयी. मृत बच्ची आयुषी कुमारी (छह वर्ष) उक्त गांव के ही वार्ड संख्या सात निवासी अशोक पंजियार की पुत्री थी. परिजन ने बताया कि वह अन्य बच्चों के साथ घर के पीछे स्थित पोखर के किनारे पीसीसी सड़क पर खेल रही थी. इस दौरान वह असंतुलित हो पोखर में लुढ़क गयी. वहां खेल रहे अन्य बच्चों द्वारा शोर मचाये जाने के बाद पहुंचे लोगों ने उसे पानी के अंदर से बाहर निकाला. तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. हालांकि सांस की आस में परिजन उसे इलाज के लिए निजी क्लिनिक में ले गए, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही घर में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही पुअनि नुमान खां पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की पुष्टि सीओ संजय कुमार ने की है.

Post a Comment

0 Comments