लूट की वारदात -
मेजरगंज - रीगा मुखपथ के महादेव गांव के समीप रविवार की देर शाम अपाचे सवार बदमाशों ने एक पिकअप को रोक चालक व मुंशी से 3.5 लाख रुपये लूट लिया. मिली जानकारी के अनुसार मेजरगंज बाजार के अंजनी ट्रेडर्स का पिकअप बीआर 06 बी 7437 किराना समान व रीगा के प्रभात किराना दुकान से पैसे का लेकर लौट रहा था. पिकअप पर अंजनी ट्रेडर्स का मुंशी कृष्णनंदन कुमार भी पैसे का थैला लेकर बैठा था. जब पिकअप सहियारा थाना क्षेत्र के महादेव गांव के समीप पुलिया के पास पहुंचा तो सफेद रंग के अपाचे सवार दो बदमाश रास्ता रोक पिस्टल का भय दिखाते हुए पैसे से भरा झोला व मोबाइल छीन लिया तथा रीगा के तरफ फरार हो गया. इस संबंध में पिकअप चालक सहियारा थाना क्षेत्र के डायन कोठी गांव निवासी हरेंद्र चौधरी ने स्थानीय थाना में अज्ञात बदमाश के विरुद्ध प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है. समाचार लिखे जाने तक पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही थी.
0 Comments