किताब दुकानों पर छापेमारी :
बैरगनिया: नगर के किताब की दुकानों में नकली पुस्तकों को बेचे जाने का मामला सामने आया है. मामले में भारती भवन, एमबीडी व आशीष पब्लिकेशन के अधिकृत पदाधिकारी संजीव कुमार राघव के नेतृव में की गई. छापेमारी में नगर के काली मंदिर चौक स्थित शिवम बुक से एमबीडी ( मल्होत्रा प्रकाशन ) की आठ नकली किताबे बरामद की गई वही मेन रोड वार्ड 12 स्थित बजरंग स्टेशनरी दुकान से आशीष पब्लिकेशन की चार नकली पुस्तकें बरामद की गई है. शिवम बुक व बजरंग स्टेशनरी के मालिक क्रमशः राज किशोर कुमार व रवि कुमार ने छापेमारी दल को बताया कि वे लोग सीतामढ़ी नगर के किरण चौक स्थित जानकी बुक डिपो से उक्त किताबे खरीद कर बेचने के लिये लाया था. उसे असली नकली की पहचान नहीं है. छापेमारी दल के नेतृत्व कर्ता ने मामले में जानकी बुक डिपो के मालिक सीतामढ़ी के गोशाला रोड निवासी मुकेश प्रसाद के खिलाफ स्थानीय थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामले में उक्त कम्पनी के नाम से नकली पुस्तके छापने अथवा बेचने का आरोप लगाते हुए कम्पनी व सरकार को आर्थिक क्षति पहुंचाने का आरोप लगाया गया है. वही उक्त नकली किताबो को जब्त भी किया गया है.
फोटो- बैरगनिया के किताब दुकान में छापेमारी करते अधिकारी व पुलिस
0 Comments