Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सरोवर रथ बस चालक की हुई मौत

 तबियत बिगड़ने से हुई मौत




सुरसंड. छुट्टी लेकर मुजफ्फरपुर से सरोवर रथ नामक बस से अपने घर वापस लौट रहे एक बस चालक की मौत संदेहास्पद स्थिति में गुरुवार की अहले सुबह हो गयी. मृतक संजीव कुमार झा (42 वर्ष) थाना क्षेत्र के कंसारा वार्ड संख्या 14 निवासी राजेश्वर झा का पुत्र था. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सरोवर रथ नामक बस पर चालक का काम करता था. घर वापस लौटने के दौरान झपहा में उसकी तबियत अचानक खराब हो गयी. बस के कर्मियों द्वारा उसकी तत्काल देखभाल की गयी, किंतु उसकी तबियत और भी बिगड़ती चली गयी. अंततः उसकी मौत बस में ही हो गयी. बीआर 06पीसी-3951 नंबर के बस का चालक मृतक को लेकर थाना पहुंचा व घटित घटना से थानाध्यक्ष को अवगत कराया. थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले का खुलासा हो सकेगा. उक्त बस को तत्काल थाना में रोककर रखा गया है. इधर परिजन का आरोप है कि चार रोज पूर्व मृतक जिस बस पर चालक का काम करता था, उस बस के कंडक्टर के साथ उसका झगड़ा हुआ था. झगड़ा के बाद मृतक को देख लेने की धमकी दी गयी थी.

Post a Comment

0 Comments