शुक्रवार रात को निकली थी घर से शनिवार सुबह मिला शव
बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के रसलपुर पंचायत में सरकारी अस्पताल के पास स्थित कोनहा गाछी में शनिवार की सुबह महिला की लाश मिलते ही इलाके में मानो सनसनी फैल गई.
- मृतक की पहचान रसलपुर ग्राम निवासी अनीषा खातून 40 वर्ष के रूप में की गई है. इसकी सूचना मिलते ही स्थानीय थाने से पुलिस आई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
- मौजूद ग्रामीणों के अनुसार उसके गले पर काला निशान था काफी कीचड़ होने की वजह से साफ साफ नहीं देखा जा रहा था.
- मृतक की पुत्री रुबीना खातून ने बताया कि शुक्रवार की रात 7:30 बजे कुछ घरेलू सामान लेने के लिए उसकी मां घर से निकली जिसके बाद वापस नहीं आए. रात की 8:30 बजे तक उसका मोबाइल में रिंग होता रहता था परंतु उसके बाद मोबाइल बंद बताने लगा.
- मृतक का पति छेदी राइन आसाम में रहकर मजदूरी किया करता है. वही उसका बड़ा पुत्र मुख्तार एवं छोटा पुत्र अब्दुल्ला पटना में मजदूरी करता है. उसका दूसरे नंबर का पुत्र आफताब सूरत में रहकर मजदूरी का काम करता है. बड़े पुत्र मुख्तार ने बताया कि उसके परिवार का कुछ लोगों से जमीनी विवाद चल रहा है. इसको करीब दो वर्ष पूर्व उसकी माँ को बांध कर मारा गया था. उसे शक है कि इसी कारण घटना को अंजाम दिया गया है.
0 Comments