वृद्धा को करैत सांप ने काटा-
बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के गेनपुर में शनिवार की देर रात सर्पदंश से मछिया देवी 65 वर्ष पति चंद्र भूषण महतो की मौत हो गई.
- गृह स्वामी ने बताया कि उसकी पत्नी जहां सोई हुई थी वहां पर करइत सांप को देखा गया.
- इसके बाद उसे स्थानीय सीएससी में ले जाया गया. लेकिन कुछ देर वहां रहने के बाद पीड़िता ने दम तोड़ दिया. इसके बाद शव को घर ले आया गया. मृतक के करण, राम ज्ञान एवं प्रेमलाल तीन पुत्र हैं वही पांच पुत्रियां भी हैं. पति एवम पुत्र मजदूरी करते हैं. सभी की शादी हो चुकी है. मुखिया प्रतिनिधि मसीहा ने बताया कि इस विषय पर वरीय पदाधिकारियों को सूचित कर दिया गया है तथा जो भी लाभ पीड़ित को मिलने वाला होगा उसके लिए प्रयास किया जा रहा है.
0 Comments