घटना बाजपट्टी के नरहा कला की। स्थिति नियंत्रण में
बाजपट्टी: थाना क्षेत्र के नरहा कला गांव वार्ड संख्या 4 निवासी राधेश्याम राय पिता जेठाई राय के माता जी का श्राद्ध कर्म चल रहा था. यह कार्य उन्हीं के ग्रामीण महेश राय के दरवाजे पर हो रहा था. इसी दौरान गैस लीक होने से सभी तरफ आग पकड़ लिया जिससे अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया.
- आग लगने के क्रम में सबसे ज्यादा गृहस्वामी 32 वर्षीय राधेश्याम राय झुलस गए . इनके अलावा रोशनी कुमारी 5 वर्ष, अरविंद कुमार 6 वर्ष, सुलेखा कुमारी 7 वर्ष, गणिता कुमारी 11 वर्ष, रवि किशन 13 वर्ष, विवेक कुमार 10 वर्ष तथा अर्जुन कुमार 15 वर्ष बुरी तरह झुलस गए. आनन-फानन में इन सब को लेकर बाजपट्टी सीएससी पर ले जाया गया. जहां डॉक्टर निखिल एवं ईएमटी कमलेश कुमार ने सभी का प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया. खबर लिखे जाने तक सभी बाजपट्टी सीएचसी में ही थे. मौके पर पहुंचे सीओ भोगेंद्र यादव ने बताया कि आठ जख्मी लोगों में पांच बाजपट्टी के, दो सुरसंड के एवं एक चोरौत का है. इस आधार पर यह बताया गया कि श्राद्ध कर्म में आए लोगों में से कुछ बच्चे वहां मौजूद थे. जो जल गए. श्री यादव ने बताया कि सभी की स्थिति नियंत्रण में है एवं इलाज के बाद सभी को ठीक कर लिया जाएगा.
0 Comments