Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

ग्रामीणों ने दिया सम्मान

 सबीहुल एवं अमरेश को महुलिया में ग्रामीणों ने किया सम्मानित



मो अरमान अली

सीतामढ़ी।सोनबरसा प्रखंड के महुलिया गांव के ग्रामीणों ने बीपीएससी में चयनित मो सबीहुल हसन एवं अवर पुलिस निरीक्षक के पद के लिए चयनित अमरेश कुमार को एक कार्यक्रम में सम्मानित किया। गांव वालो को खुशी थी कि महुलिया का नाम रौशन करने वाला लाल उनके बीच आ रहा था। सम्मान कार्यक्रम की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकता मो कमर अख्तर ने की जबकि संचालन मो शुऐबुर रहमान ने की। पूर्व राजद जिला अध्य्क्ष अशफाक उर्फ चांद, प्रमुख संजय,मो कमर अख्तर,मो हैदर अली, आलम हुसैन, मो शुऐबुर रहमान, नेहाल अहमद ने सबीहुल हसन एवं अमरेश कुमार को स्मृति चिन्ह् भेंट किया, वहीं सबीहुल के पिता इजहारूल हसन एवं अमरेश के बडे भाई अरविंद कुमार को अंग वस्त्र भेंट किया। वक्ताओं ने कहा कि हमें दोनों सपूत पर गर्व है। जिसने न सिर्फ परिवार का नाम रौशन किया बल्कि पंचायत को गौरवान्वित किया है। दोनों प्रतिभाशाली ने यह साबित कर दिखाया है कि दृढ इच्छाशक्ति हो तो आप जरूर सफलता पायेंगे। दोनों ने मधेसरा पंचायत का नाम रौशन किया। सबीहुल हसन महुलिया निवासी सैय्यद इजहारूल हसन के पुत्र हैं,वहीं मोहनपुर निवासी सीताराम महतो के पुत्र अमरेश कुमार हैं। वक्ताओं में राजद के पुर्व जिला अध्य्क्ष अशफाक उर्फ चांद, पुर्व प्रमुख संजय, मुखिया मनोज कुमार, मो कमर अख्तर, मो कमरूल हसन, गगनदेव राउत, बिरेंद्र कुमार, मो रेयाज अहमद, मो बदरूल हसन, नेहाल अहमद, नसीम अहमद खान मुख्य रूप से थे। सबीहुल एवं अमरेश ने कहा कि लक्ष्य निधार्रित कर परिश्रम करें तो सफलता निश्चित मिलेगी। मौके पर यासीन खां,सलाउद्दीन खां,आलम हुसैन, अजहर हुसैन, अफजल हुसैन, मोतीउर रहमान खां, जमालुद्दीन, मिसबाहुल हसन, वसीम,खालिद, सेराज खां,राम प्रीत, प्रेम लाल, फखरूल हसन, कलीमुल्लाह खान,ओबैदुर रहमान , मो फैयाजुददीन, तबारक हुसैन, मीर कय्युम समेत अन्य मौजूद थे।

Post a Comment

0 Comments