बाजपट्टी : प्रखंड अंतर्गत हुमायूंपुर बाचोपट्टी नरहा, बर्री फुलवरिया एवं सीएचसी बाजपट्टी में कोविड 19 का टीका कोविशिल्ड टीकाकरण का डोज दिया गया. इस दौरान बर्री फुलवरिया के रायपुर बाजार स्थित पेरेंट च्वाइस किडजी स्कूल के केंद्र पर एनएम राजकुमारी देवी, एक्स असिस्टेंट मणिकांत यादव एवं संगीता देवी द्वारा कार्यक्रम कराया गया. जिसमें 166 लोगों को टीका दिया गया. इस दौरान सभी लोग सामान्य स्थिति में थे टीकाकरण के बाद किन्ही को भी असहज महसूस नहीं हुआ.
0 Comments