Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

भूमिविवाद को लेकर डीएम-एसपी सहित सभी थानाध्यक्ष एवम सीओ द्वारा बैठक कर भूमि विवाद के कई मामलों का किया गया ऑन स्पॉट निष्पादन।...........

 



डीएम-एसपी ने कहा भूमि विवाद प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता।.............           

 मो अरमान अली                  

सीतामढ़ी।सरकार के निर्देश के आलोक में शनिवार को डीएम-एसपी सहित जिले के सभी  थानाध्यक्ष एवं सीओ ने भूमिववाद के मामलों के त्वरित निष्पादन को लेकर बैठक किया।जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव एवम एसपी हर किशोर राय ने समाहरणालय में  संयुक्त रूप  में  भूमि विवाद के  मामलों पर त्वरित सुनवाई किया एवम  कई मामलों  का ऑन स्पॉट निष्पादन भी किया। इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। दूसरी ओर सभी थानों में भूमिववाद को लेकर अंचलाधिकारियों एवम थानाध्यक्षो द्वारा बैठक कर सुनवाई की गई,एवम कई मामलों का ऑन स्पॉट निष्पादन किया गया। गौरतलब हो कि सरकार के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी द्वारा जिलास्तरीय बैठकों में  निर्देश दिया गया था कि भूमिविवाद प्रशसन की सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिये।उन्होंने निर्देश दिया था  कि सभी सीओ एवम थानाध्यक्ष प्रत्येक शनिवार को अनिवार्य रूप से भूमिविवाद को लेकर बैठक कर मामलों का त्वरित निष्पादन करेगे। प्रत्येक 15 दिनों पर एसडीओ एवम एसडीपीओ संयुक्त रूप से बैठक कर भूमि विवाद के मामलों का निष्पादन करेगें। सरकार के निर्देश के आलोक में प्रत्येक माह डीएम-एसपी भी संयुक्त रूप से भूमि विवाद के मामलों को लेकर बैठक करेगे। बताते चले कि भूमि विवाद को लेकर ही अपराध की ज्यादातर घटनाएं होती है,साथ ही कई बार विधिव्यवस्था की भी समस्या उत्पन्न हो जाती है।

Post a Comment

0 Comments