पटना : वार्ड सचिव पर लाठी बरसाई : बिहार की राजधानी पटना में आज पंचायत वार्ड सचिवों पर पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। दरसल ये वार्ड सचिव अपने वेतन और नौकरी को स्थायी करने की मांग को लेकर पटना की सड़कों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। इन प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिये पुलिस पहले से ही तैनात थी। प्रदर्शनकारी जैसे ही विधानसभा की तरफ बढ़ने लगे पुलिस ने कारगिल चौक के पास ही इन्हें रोक लिया। पुलिस कर्मियों ने पहले तो प्रदर्शन कर रहे वार्ड सचिवों को समझाने का प्रयास किया लेकिन जब ये लोग नहीं माने तो पुलिस ने इन लोगों पर लाठियों और वाटर कैनन से हमला कर दिया। पुलिस की इस लाठीचार्ज में महिलाओं समेत कई प्रदर्शनकारी जख्मी हो गए।
प्रदर्शन कर रहे वार्ड सचिवों ( Ward Sachiv Lathi Charge ) का कहना है कि पिछले चार सालों से ये लोग काम कर रहे हैं और अभी तक उनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया है। इन लोगों का कहना है कि वार्ड के अंतर्गत आने वाले लगभग सभी काम यही लोग करते हैं फिर भी सरकार इनकी अनदेखी कर रही हैं। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि सरकार जब तक उनकी मांगे नहीं मानती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा।
पटना में आज हुए इस लाठीचार्ज के विरोध में राजद ने कड़ी आपत्ति जताई है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने कहा कि सरकार द्वारा “सात निश्चय कार्यक्रम” को सही ढंग से कार्यरूप देने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में वार्डसभा के माध्यम से सभी वार्डों मे वार्ड सचिवों ( Ward Sachiv Lathi Charge ) का चयन किया गया था। नल जल योजना, गली-नली पक्कीकरण निश्चय योजना और स्ट्रीट लाइट योजना वगैरह के क्रियान्वयन के साथ ही कोरोना काल में भी इनकी सेवा ली जा रही है। इसके एवज में इन्हें किसी प्रकार का कोई भत्ता, मानदेय या पारिश्रमिक नहीं दिया जा रहा है। आज इन्हीं सवालों को लेकर वे बिहार विधानसभा के सामने प्रदर्शन करने जा रहे थे लेकिन पुलिस द्वारा गांधी मैदान के निकट इन्हें रोक दिया गया और बर्बरता पूर्वक पीटा गया।
0 Comments