Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सांप ने काटा और इलाज के लिए जाने के क्रम में मौत

सांप काटने से अधेड़ की मौत - 



 बाजपट्टी : थाना क्षेत्र के रायपुर बाजार क्षेत्र में बुधवार की सुबह अपने घर में सोते हुए एक व्यक्ति को सांप ने डँस लिया. मृतक की पहचान बिलट राय उम्र 58 वर्ष के रूप में कई गई है. 


-  बिलट राय के पीछे उसके चार संतान हैं जिसमें से दो पुत्र एवं दो पुत्रियां हैं. 




सबसे ज्यादा समस्या उसकी दो पुत्रियों जिसकी उम्र 6 रागनी कुमारी एवं 12 वर्ष रजनी कुमारी बताई जा रही है.इसके अलावा पन्द्रह वर्ष का एक पुत्र विकास कुमार भी है. 


- मृतक मजदूरी का काम किया करता था और उसके मौत के बाद उसके घर में आजीविका की समस्या उत्पन्न हो गई है. घर मे उसकी पत्नी वीणा देवी 50 वर्ष का रो रो कर बुरा हाल है.



- सर्पदंश के बाद उसे बाजपट्टी अस्पताल में ले जाया गया. जहां से सदर अस्पताल सीतामढ़ी रेफर किया गया बात बिगड़ती देख उसे मुजफ्फरपुर के लिए भी रेफर किया गया परंतु रास्ते में ही उसने अपना दम तोड़ दिया.

Post a Comment

0 Comments