फूड पैकेट वितरण करने गए सीओ के टेबल से आधार कार्ड लूटा
--- सीओ ने दो नामजद समेत अज्ञात पर कराई प्राथमिकी
सीतामढ़ी. परिहार प्रखंड के लहूरिया गांव में रविवार को बाढ़ पीड़ितों के बीच फूड पैकेट वितरण करने गए सीओ के टेबल से कुछ लोग लाभुकों का आधार कार्ड लूटकर फरार हो गए. इस बाबत सीओ द्वारा बेला में लहुरिया गांव निवासी मो. हैदर अली के पुत्र हसमत अली व गुलाम रसूल के आलावा अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामला 25 जुलाई का है.
--- क्या है पूरा मामला
बताया गया है कि रविवार को सीओ अपने कर्मियों के साथ लहुरिया पंचायत भवन में बाढ़ पीड़ितों के बीच फूड पैकेट का वितरण करने गए थे. करीब 60 लोगों में फूड पैकेट बांटा गया था कि करीब 200 की भीड़ को कुछ लोगों ने भड़का दिया. फिर भीड़ में शामिल लोग फूड वितरण कार्य में बाधा पहुंचाने लगे. इतना से भी मन नही भरा तो उक्त दोनों आरोपितों के आलावा अन्य लोग सीओ के टेबल पर रखे लाभुकों के आधार कार्ड व कागजातों को लूट फरार हो गए. सीओ प्रभात ने आरोपितों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने, आधार कार्ड व कागजात लूटने एवं आपदा राहत कार्य में बाधा पहुंचाने का आरोप लगा थानाध्यक्ष से कार्रवाई करने की मांग की है. प्राथमिकी की पुष्टि बेला थानाध्यक्ष ने की है.
0 Comments