Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

सर्पदंश से मौत - आठ वर्ष की बच्ची की

खेलने के क्रम में हुई सर्पदंश - मौत




 बोखड़ा:-प्रखंड क्षेत्र के धनकौल गांव के वार्ड 05 निवासी रीतलाल राउत के पुत्री अर्चना कुमारी (उम्र 8 वर्ष) को सोमवार को सर्प दंश से मौत हो गई हैं।परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार बच्चे खेल रहे थे इस दरमियान सर्प दंश के शिकार हो गई ,सर्प दंश की सूचना मिलते ही परिजनों ने आनन फानन उपचार हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बोखड़ा लाया गया जहां थोड़ी देर में इलाज के दरमियान दम तोड़ दिया।मुखिया वीणा देवी घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सर्प दंश से मौत हो गई है।मुखिया प्रतिनिधि मेघनाथ यादव,पूर्व मुखिया जयकांत यादव,समाज सेवी मनोज प्रसाद,राज कुमार पासवान, अबुलेश उजाले,सूर्यनारायण ठाकुर ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दिया वहीं प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एजाज अहमद ने बताया कि गंभीर हालत में लाया गया था जिसे फर्स्ट टेटमेंट करते हुए ऑक्सीजन व सांप काटने की सुई दी गई लेकिन गंभीर स्थिति के कारण इलाज के दरमियान पंद्रह से बीस मिनट के बाद ही दम तोड़ दिया।सीओ पुष्पा कुमारी ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, वही पीड़ित परिवार द्वारा आवेदन प्राप्त होते ही नियमानुसार सहायता राशि दी जाएगी।

Post a Comment

0 Comments