एक वर्ष के बच्चे की मौत-
सुरसंड. थाना क्षेत्र के कुम्मा गांव स्थित नूरी टोल वार्ड संख्या सात में अपने ननिहाल आए एक बच्चा का शव मंगलवार को पानी भरे गड्ढे से बरामद हुआ है. मृत बच्चा की पहचान परिहार थाना क्षेत्र के अंदौली गांव निवासी इस्तेखार खां के पुत्र सुल्तान सिद्दीकी (एक वर्ष) के रूप में हुई है. शव की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नवलेश कुमार आजाद, पुअनि नुमान खां व कुम्मा पुलिस शिविर पर प्रतिनियुक्त सअनि विनोद कुमार सिंह पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया. मृत बच्चा की मां चांदनी खातुन ने पुलिस को बताया कि वह एक माह पूर्व से कुम्मा नूरी टोल निवासी अपने पिता आलमगीर लहेरी के यहां रह रही थी. सोमवार की रात उसका पति अपने दो अन्य साथी के साथ बाइक से आया था. उसने अपने पति पर ही बच्चा को पानी में डुबाकर मार देने का अंदेशा जताया है. इधर ग्रामीणों ने मृतक के पिता व एक अन्य को पकड़कर कर पुलिस के हवाले कर दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि पकड़े गए दोनों व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है.
0 Comments