Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बोधायन मंदिर में पांच दिवसीय पूजन का आयोजन - झूलोनोत्सव , संकीर्तन सहित कई कार्यक्रम

 पूर्णिमा को होगी समाप्ति- 



बाजपट्टी: बोधायन मन्दिर परिसर में सावन झूलनोत्सव की शुरुआत की गई. झूलनोत्सव 5 दिन तक जारी रहेगी. इस शुभारंभ महंत स्वामी गंगा दास महाराज द्वारा किया गया. इसमें भगवान राम जानकी के प्रतिमा को झूला पर रखकर उन्हें भावनात्मक रूप से उनके बाल रूप को झुलाया गया. इस अवसर पर ग्रामीण मंडली द्वारा सीताराम संकीर्तन का आयोजन किया गया. इसके बाद प्रसाद वितरण किया गया यह पूजन पूर्णिमा तक चलेगा. मौके पर शिवराम दास पुजारी, उदय झा,  सियानंदन सिंह, विजय सिंह, गोविन्दो सिंह, अभयजीत सिंह, हरी साह, राजू कुमार ,प्रभात झा,अंकित कुमार,प्रियांशु कुमार,आकाश कुमार, मिठू सिंह सहित अन्य की भूमिका सराहनीय हैं.




Post a Comment

0 Comments