Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

Modicare - मोदी केयर डिस्ट्रीब्यूटर पॉइंट खुला सीतामढ़ी जिला के बाजपट्टी में

संधवारा चौक पर हुआ उद्घाटन



बाजपट्टी : डायरेक्ट मार्केटिंग के कंपनी मोदी केयर के डिस्ट्रीब्यूटर पॉइंट डीपी का उद्घाटन गुरुवार को प्रखंड अंतर्गत संधवारा चौक पर किया गया. इस अवसर पर मोतिहारी से आय सीडीडी नीरज कुमार मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलित कर एवं फीता काटकर यह कार्यक्रम प्रारंभ किया गया. यहां पर आकर आप मोदी केयर जो डायरेक्ट मार्केटिंग की रोजमर्रा की जरूरतों को पूरा करने वाले सामानों के साडे 600 से अधिक प्रोडक्ट का रेंज रखती है आप पा सकते हैं। बातचीत करते हुए डीपी के प्रोपराइटर दीपक कुमार ने बताया कि बाजपट्टी में इस काम को करने में हो रही सुविधाओं को देखते हुए उन्होंने यह कदम उठाया है और डीपी खुल जाने से लोगों तक शुद्ध सामान पहुंचाने में उन्हें काफी मदद मिलेगी।


इसके बाद रायपुर बाजार स्थित पैरंट च्वाइस किड्जी स्कूल के सभागार में हो लीडरों की एक बैठक नीरज कुमार मिश्रा जी द्वारा बुलाई गई. जिसमें उन्होंने बताया कि मोदी केयर डायरेक्ट मार्केटिंग में जुड़ने के बाद अगर आप इस के बराबर सामान का इस्तेमाल करते हैं और प्रति महीने के सामानों का इस्तेमाल करते हैं तो सामान खरीदने पर गिफ्ट, छूट का लाभ, लॉयल्टी इनकम सहित बहुत सारे विशेषताओं के विषय में बताया गया. मौके पर संजीत कुमार, मुकेश कुमार, मनोज कुमार, आशुतोष कुमार, सत्य प्रकाश, अमित कुमार, लक्ष्मण कुमार, सहित दर्जन दर्जनों लोग मौजूद थे जो बाजपट्टी सुरसंड बैरगनिया शिवहर सहित अन्य स्थानों से आए थे इसमें जुड़ने से होने वाले लाभों के लिए 99 3414 5281 पर संपर्क करें

Post a Comment

0 Comments