सरकार बाढ़ आपदा के प्रभाव को कम से कम करने को लेकर कर रही है काफी गंभीरता पूर्वक कार्य--मंत्री.
लखनदेई नदी की उड़ाही का कार्य अपने अंतिम चरण में,शीघ्र होगा कार्य पूर्ण।..
मो अरमान अली।
सीतामढ़ी।राज्य के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों के निरीक्षण के क्रम में माननीय मंत्री,जल संसाधन विभाग सह मंत्री ,सूचना एवम जनसम्पर्कक श्री संजय कुमार झा आज सीतामढ़ी पहुँचे। माननीय मंत्री ने रुन्नीसैदपुर प्रखंड के कटौझा में विभागीय कार्य का निरीक्षण किया एवम तटबंध का जायजा लिया। इसके उपरांत बेलसंड पहुँचकर कंसार स्थित बागमती के बाएं तटबंध का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यपालक अभियंता बागमती से ड्रोन एवम सोनार सिस्टम से ली गई विस्तृत इमेज का अवलोकन कर नदी की वास्तविक स्थिति की जानकारी प्राप्त कर कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। उन्होंने कहा कि जिले के सभी तटबंधों की नियमित रूप से निगरानी रखे,साथ ही प्रभावित परिवारों को सरकार के निर्देश के आलोक में ससमय पूरी सहजता के साथ राहत पहुचाये। उन्होंने कहा कि आपदा कार्य मे शिथिलता या लापरवाही बर्दाश्त नही की जा सकती है। क्षेत्र भ्रमण के क्रम में उन्होंने विभिन्न स्थानों पर आमजनों एवम स्थानीय जनप्रतिनिधियों से मिलकर उनकी स्थानीय समस्याओं को सुना एवम राहत कार्यो का फीड बैक भी लिया। कंसार मे मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सीतामढ़ी में लखनदेई नदी की उड़ाही का कार्य अपने अंतिम चरण में है। शीघ्र ही उड़ाही का कार्य पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बाढ़ आपदा के प्रभाव को कम से कम करने को लेकर सरकार काफी गंभीरता के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं शीघ्र ही पुनः सीतामढ़ी आऊंगा और शेष बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों एवम विभिन्न नदियों के तटबंधों का निरीक्षण करूंगा। उंक्त अवसर पर माननीय विधान पार्षद श्री देवेश चंद्र ठाकुर,माननीय विधायक रुन्नीसैदपुर,श्री पंकज मिश्रा, माननीय विधयक सुरसंड श्री दिलीप राय, श्री विमल शुक्ला,कार्यपालक अभियंता बागमती प्रमंडल,एसडीओ बेलसंड,एसडीओ पुपरी, डीपीआरओ सहित कई स्थानीय जनप्रतिनिधि एवम अधिकारी आदि उपस्थित थे।
0 Comments