Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

17000 टीका का डोज़ सीतामढ़ी पहुँचा- सभी टीकाकरण केंद्रों पर लगाया जाएगा टीका-सीतामढ़ी ने टीकाकरण में नौ लाख का आंकड़ा किया पार,40 प्रतिशत से अधिक वयस्को को लगा कोरोना का प्रथम डोज़

जिलाधिकारी ने लोगो से किया अपील,  सेकंड डोज़ ससमय जरूर ले।
टीका लेने के बाद भी कोविड अनुपरूप व्यवहारों का अनिवार्य रूप से करे अनुपालन।

   



   मो अरमान अली      

   सीतामढ़ी।आज जिले में देर शाम 17000 टीके का डोज़ प्राप्त हुआ है। कल से सभी टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा।जिला ने आज टीकाकरण  में नौ लाख का आंकड़ा को पार कर लिया है।  अभी तक जिले में  40 प्रतिशत से भी अधिक कुल 910000 वयस्को को  कोरोना टीके की प्रथम डोज़ लगाई जा चुकी है। बताते चले कि जिले में  18 वर्ष से ऊपर की लगभग 23 लाख जनसंख्या है।  गौरतलब हो कि जिले में एक सतत प्रक्रिया के तहत ही वैक्सीन प्राप्त होती है। जैसे ही सरकार से वैक्सीन प्राप्त होती है,तेजी से सभी टीकाकरण  केंद्रों के माध्यम से लोगो को वैक्सीन लगाई जाती है। जिलाधिकारी ने सभी लोगो से अपील करते हुए कहा है कि  जैसे -जैसे  वैक्सीन आते जाएगी,तेजी से टीकाकरण किया जाता है। उन्होंने लोगो से अपील किया है कि धैर्य  रखे,सभी को वैक्सीन लगाई जाएगी। टीकाकरण केंद्रों पर मास्क का जरूर उपयोग करे साथ ही ज्यादा भीड़ नही लगाए एवम प्रशासन का सहयोग करे। उन्होंने  अपील किया है कि जो भी लोग अभी तक द्वितीय डोज़ नही लिए है,वे अनिवार्य रूप से ससमय द्वितीय डोज़ लगवा ले। 




Post a Comment

0 Comments