कोषागारवार समीक्षा के क्रम सभी कोषांगों के द्वारा अब तक किये गए कार्यो का किया समीक्षा एवम दिए कई आवश्यक दिशा निर्देश।
मो अरमान अली
सीतामढ़ी। सुनील कुमार यादव सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) ने पंचायत चुनाव की तैयारियो को लेकर समाहरणालय विमर्श कक्ष में सभी कोषांगों के वरीय अधिकारियों एवम नोडल अधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कार्मिक , ईवीएम कोषांग सहित सभी कोषांग अपने कार्य प्रगति से प्रतिदिन अवगत करवाएं । वाहन कोषांग की समीक्षा के क्रम में निर्देश दिया कि वाहन कोषांग को प्रत्येक मतदान केंद्र पर पोलिंग कर्मियों के आकलन के अनुरूप एवम अन्य महत्वपूर्ण निर्वाचन कार्यो हेतु संख्या एवम आकर में वाहन का प्रखंडो से समन्वय कर आकलन कर विस्तृत रिपोर्ट करे।कार्मिक कोषांग को निर्देश दिया कि प्रत्येक मतदान केंद्र एवम मतगणना कार्य हेतु कर्मियों का आकलन करते हुए डेटाबेस को अपडेट कर ले।उन्होंने कहा कि वर्षा एवम कोविड संक्रमण को देखते हुए दिशा निर्देश के आलोक में सभी आवश्यक कदम उठाना सुनिश्चित करे। प्रशिक्षण कोषांग की समीक्षा के क्रम में नोडल पदाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण सामग्री मार्गदर्शिका तैयार कर ली गई है। मास्टर ट्रेनरों का दो दिवसीय प्रशिक्षण सफलता पूर्वक सम्पन्न कर ली गई है।जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कर्मियों की प्रशिक्षण मैप की तैयारी कर ले। उन्होंने मतपत्र कोषांग, सामग्री कोषांग,कोविड 19 कोषांग के कार्यो एवम उत्तरदायित्व को लेकर भी कई दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने वरीय अधिकारी को निर्देश दिया कि शत-प्रतिशत मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन कर उपलब्ध कराए गए प्रपत्र में अविलम्ब रिपोर्ट भेजवाना सुनिश्चित करे।जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्यो में थोड़ी भी लापरवाही एवम शिथिलता बर्दाश्त नही की जाएगी। जिलाधिकारी ने पंचायत चुनाव में विधिव्यवस्था के संधारण को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया,साथ ही यह भी निर्देश दिया कि असामाजिक तत्वों एवम चुनाव को प्रभावित करने वाले उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभी से ही करवाई सुनिचित किया जाए।उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित करे कि प्रखंड स्तर पर कोषांग पूरी सक्रियता के साथ कार्य करे। गौरतलब हो कि जिलाधिकारी ने पंचायत निर्वाचन 2021 के सफल संचालन को लेकर 14 कोषांगों का गठन कर उनके वरीय अधिकारी,नोडल अधिकारी,सहायक अधिकारी एवम कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की है। सभी कोषांगों को उनके उत्तदायित्व एवम कर्तव्यों की जानकारी भी दी गई है। श्री कृष्ण प्रसाद गुप्ता अपर समाहर्ता विभागीय जांच को कार्मिक कोषांग,प्रशिक्षण कोषांग,प्रेक्षक कोषांग का वरीय अधिकारी बनाया गया है। डीडीसी तरनजोत सिह को वाहन प्रबंधन कोषांग एवम सुगम, ईवीएम एवम मतपेटिका कोषांग,मीडिया कोषांग,पीडब्ल्यूडी मतदाता सुविधा कोषांग का वरीय अधिकारी बनाया गया है।प्रभारी अपर समाहर्ता विश्वजीत हेनरी को विधिव्यवस्था प्रबंधन कोषांग,आदर्श आचार संहिता कोषांग,अनुश्रवण कोषांग का वरीय अधिकारी बनाया गया है। जिला लोकशिकायत निवारण पदाधिकारी महेश कुमार दास को नियंत्रण कक्ष एवम हेल्पलाइन कोषांग,वज्रगृह कोषांग,मतपत्र कोषांग आदि का वरीय अधिकारी बनाया गया है। इसके अतिरिक्त सभी कोषांगों के नोडल पदाधिकारी भी बनाये गए है। उक्त बैठक में पीजीआरओ महेश कुमार दास,डीटीओ रविन्द्र नाथ गुप्ता,प्रभारी अपर समाहर्ता विश्वजीत हेनरी,डीपीआरओ परिमल कुमार,जिला पंचायत राज पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह, ओसडी प्रशांत कुमार सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
0 Comments