Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

अंशुमान प्रियांशु ने बाजपट्टी पटदौरा का नाम किया रौशन

शिक्षक पुत्र ने मैट्रिक में लाये 90.2%



 बाजपट्टी: सीबीएसई 10वीं वर्ग के रिजल्ट में बाजपट्टी बीआरपी मनोज कुमार के पुत्र अंशुमन प्रियांशु ने 500 में से 451 अंक लाकर 90.2% प्राप्त किया है. बता दें कि पटदोरा निवासी राजदेव प्रसाद सिंह सेवानिवृत्त शिक्षक एवं जय वती देवी के पौत्र अंशुमन निखिल श्यामा डीएवी के छात्र हैं. उन्होंने अपने इस सफलता का श्रेय अपने पिता मनोज कुमार एवं माता सुंदर सुमी देवी को दिया है. जो एक कुशल शिक्षक की तरह उनके सभी भाई बहनों को पढ़ाई करने के लिए प्रेरित करती हैं और दिन रात मेहनत करके उन्हें इस अंक को प्राप्त करने के लायक बनाया है. भविष्य में अंशुमान बड़ी उपलब्धि की तरफ देख रहे हैं जिसमें मेडिकल में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और इसको लेकर उन्होंने प्राइवेट संस्थान से कोचिंग भी शुरू कर दी है .

Post a Comment

0 Comments