Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

कलयुगी पति ने सर पर प्रहार कर पत्नी की हत्या की -सोनबर्षा कन्हौली की घटना

 पत्नी का हत्यारा पति ने किया आत्मसमर्पण



सीतामढ़ी। 

मो अरमान अली

सोनबरसा - कन्हौली थाना क्षेत्र के दोस्तियां पंचायत के  बसहिया गांव के वार्ड नं 4 के एक पति ने अपनी पत्नी की हत्या आपसी विवाद में कर स्थानीय थाने में आत्मसमर्पण कर दिया । हत्यारा पति की पहचान बसहिया निवासी स्व सखीचंद महतो के पैंसठ वर्षीय पुत्र जयनारायण साह के रुप में की गई । जिसने अपनी पचास वर्षीय पत्नी आशा देवी की हत्या कर दिया । जानकारी के अनुसार मृतका को दो शादीशुदा पुत्र बिहार से बाहर अपने पत्नी एवं बच्चों के साथ रहता है वहीं एक शादीशुदा पुत्री अपने ससुराल में अपने पति व बच्चों के साथ रहती है । मृतका का बड़ा पुत्र दिलखुश साह दिल्ली में रह कर किसी कंपनी में कार्य करता है । वहीं छोटा पुत्र अनमोल साह पुणे में कार्य करता है । स्थानीय ग्रामीण दबी जुबान से बताया कि बच्चों के बाहर रहने एवं पति-पत्नी वृद्धावस्था में एकाकी जीवन व्यतीत कर रहे थे। पति जयनारायण ने अपनी पत्नी आशा देवी को सिर पर किवाड़ में लगे लकड़ी के बल्ले दे मारा । जिससे उसकी मृत्यु हो गई । अपने पत्नी को मरे देख जयनारायण साह ने कन्हौली थाना में जाकर सारी घटना की जानकारी देकर आत्मसमर्पण कर दिया ।


क्या कहते हैं थानाध्यक्ष


कन्हौली थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि हत्यारोपी जयनारायण साह को गिरफ्तार कर लिया गया है । मृतका आशा देवी को पुलिस अभिरक्षा में अंत्यपरीक्षण हेतु सदर अस्पताल सीतामढ़ी भेज दिया गया है ।

Post a Comment

0 Comments