Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

चावल वितरण में हंगामा - सुरसंड के बिररख में

 अभिभावकों ने किया जमकर हंगामा। एचएम पर थे नाराज - 




सुरसंड. विररख पंचायत के बखरी गांव स्थित मध्य विद्यालय में गुरुवार को एमडीएम का चावल निर्धारित वजन से कम देने पर छात्रों व अभिभावकों ने एचएम के विरुद्ध जमकर हंगामा किया. एमडीएम का चावल लेने आयी उक्त गांव की महिलाओं में क्रमशः गायत्री देवी, प्रेमा देवी, सुमेदा खातुन, रामदुलारी देवी, सकीना खातुन व सबीना खातुन का आरोप था कि एचएम मनोज कुमार तीन माह के बाद मात्र दो किलो चावल दे रहे थे. महिलाओं व छात्रों द्वारा की जा रही हंगामा व विरोध को देख विद्यालय के एचएम वहां से भाग निकले. कई महिलाओं ने बताया कि उसका आधार कार्ड भी एचएम अपने पास लेकर चले गए. वहीं छात्रों का आरोप था कि एक भी शिक्षक न तो समय पर विद्यालय आते हैं और न ही कक्षा का संचालन होता है. साथ ही अधिकांश दिन छात्रों की उपस्थिति दोपहर एक बजे ली जाती है. इस बाबत पूछे जाने पर एचएम ने दूरभाष पर बताया कि कार्य दिवस के अनुसार चावल का वितरण करना है. पर एमडीएम प्रभारी द्वारा निर्धारित वजन से कम चावल दी जाती है. नतीजतन आवंटन के हिसाब से तालमेल बिठा कर वितरण किया जा रहा था.








Post a Comment

0 Comments