सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में कोविड गाइड लाइन का सख्ती से अनुपालन करवाने का दिया निर्देश.................... ।...........................…...........................
मो अरमान अली सीतामढ़ी।जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) सुनील कुमार यादव एवम पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय ने पंचायत आम निर्वाचन 2021 को लेकर समाहरणालय स्थित परिचर्चा कक्ष में विधिव्यवस्था, आदर्श आचार संहिता का अनुपालन,मतदान की तैयारी आदि का विस्तृत समीक्षा किया। * उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण,निष्पक्ष एवम भयमुक्त मतदान को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मममलो पर पूरी सख्ती के साथ करवाई करे। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण निर्वाचन प्रक्रिया में हर-हाल में कोविड गाइड लाइन का पूरी सख्ती से अनुपालन करवाये।राज्य निर्वाचन आयोग के सभी दिशा निर्देशो का शत प्रतिशत अनुपालन होनी चाहिये। मतदान केंद्रों के भौतिक सत्यापन के आलोक में एक बार पुनः मतदान केंद्रों पर उपलब्ध आवश्यक सुविधाओ का भी आकलन कर ले। जिलाधिकरी ने कहा कि जिले में 29 सितम्बर को नानपुर एवम चौरौत में मतदान होना है। उन्होंने संबधित वरीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि शांतिपूर्ण एवम भयमुक्त मतदान को लेकर सभी आवश्यक कदम उठाए। उपद्रवी तत्वों को पूरी सख्ती से निपटे। शांति व्यवस्था को भंग करने वालो को अभी से ही चिन्हित कर उनपर कड़ी नजर रखे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शांतिपूर्ण एवम भयमुक्त चुनाव को लेकर सभी प्रकार के आवश्यक कदम उठाए गए है। जिलाधिकारी ने मतपत्र कोषांग, सामग्री कोषांग,कोविड 19 कोषांग के कार्यो एवम उत्तरदायित्व को लेकर भी कई दिशा निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कोषांगों के वरीय अधिकारी एवम नोडल पदाधिकारियो को निर्देश दिया कि राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त पत्रों एवम दिशा निर्देशों को ध्यान से जरूर पढ़ें एवम उसके आलोक में ही कार्य करे। जिलाधिकारी ने कहा कि निर्वाचन कार्यो में थोड़ी भी लापरवाही एवम शिथिलता बर्दाश्त नही की सकती है। जिलाधिकारी ने पंचायत चुनाव में विधिव्यवस्था के संधारण को लेकर भी सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया,साथ ही यह भी निर्देश दिया कि असामाजिक तत्वों एवम चुनाव को प्रभावित करने वाले उपद्रवी तत्वों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध अभी से ही करवाई सुनिचित किया जाए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर बनाए रखे। उक्त बैठक में डीडीसी तरनजोत सिंह,पीजीआरओ महेश कुमार दास,सभी एसडीओ, सभी बीडीओ,थानाध्यक्ष आदि उवस्थित थे।

0 Comments