( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर) बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बनतारा में शनिवार की सुबह एक भूसा के घर में 27 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई मृतक की पहचान मो साबिर के पुत्र मो शाहबुद्दीन उर्फ काले के रूप में की गई है.
परिजनों के मुताबिक शुक्रवार की रात 9:30 बजे तक वह बनतारा बाज़ार चौक पर ही था. इसके बाद उसे किसी ने नहीं देखा. वही उसकी पत्नी साहिस्ता खातून बताती है कि रात 11:00 बजे उसकी बात अपने पति से हुई थी. जब उसने कहा कि वह कंचनपुर में किसी के यहां काम कर रहा है. इसके बाद से वह फोन करती रही लेकिन उसने फोन नहीं उठाया. वह अक्सर रात करीब 9:00 तक घर आ जाया करता था लेकिन कल नहीं लौटा.
बता दे की मो काले बाजपट्टी बनगांव बाजार में बिजली के रिपेयर की अपनी दुकान चलाता था. उसके पिता एवं घर के सभी सदस्य सिसवा चले गए थे जहां उसके फुआ की मौत हो गई थी. मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था. तीनों भाई बाहर रहकर मजदूरी का काम करते हैं. घर में बीती रात केवल उसकी पत्नी और एक साल की एक बेटी थी. रात को घर नहीं लौटने से उसके चचेरे भाइ उसकी तलाश कर रहे थे.
इसी बीच उसके घर से आधा किलोमीटर दूर यासीन बखो के भूसा घर में उसके सोए होने की बात बताई गई. जब सभी वहां पहुंचे तो वह मृत पड़ा हुआ था और वहीं पास में ही उसकी बुलेट मोटरसाइकिल खड़ी थी. पुलिस को सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अमृत कुमार पाल, पुअनी कुणाल कुमार, प्र पुअनि प्रमोद कुमार, सअनि प्रदीप साह एवं पुलिस बल वहां पहुंच गए. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. विशेष जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी वहां पहुंची है. जिसने अपने साक्ष्य जुटा लिए. मौके पर पुपरी एएसपी सुनीता कुमारी भी वहां पहुंची. जिसने कहा कि मृतक के चेहरे पर कुछ खून के धब्बे देखे गए हैं. जिसकी जांच की जा रही है.
इसी बीच उसके घर से आधा किलोमीटर दूर यासीन बखो के भूसा घर में उसके सोए होने की बात बताई गई. जब सभी वहां पहुंचे तो वह मृत पड़ा हुआ था और वहीं पास में ही उसकी बुलेट मोटरसाइकिल खड़ी थी. पुलिस को सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष अमृत कुमार पाल, पुअनी कुणाल कुमार, प्र पुअनि प्रमोद कुमार, सअनि प्रदीप साह एवं पुलिस बल वहां पहुंच गए. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. विशेष जांच के लिए फॉरेंसिक टीम भी वहां पहुंची है. जिसने अपने साक्ष्य जुटा लिए. मौके पर पुपरी एएसपी सुनीता कुमारी भी वहां पहुंची. जिसने कहा कि मृतक के चेहरे पर कुछ खून के धब्बे देखे गए हैं. जिसकी जांच की जा रही है.



0 Comments