Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

पोखर में माँ और दो बेटों का श*व मिलने से सनसनी

(


सीतामढ़ी प्राइम न्यूज़)  बाजपट्टी थाना क्षेत्र के महुआइन पाठक टोल स्कूल के पीछे पोखर में रविवार की सुबह एक 30 वर्षीय महिला की लाश तैरती हुई मिली. मृतक की पहचान नरहा कला वार्ड 04  निवासी राकेश राय की पत्नी अंशु देवी के रूप में की गई है. परिजनों के मुताबिक वह 21 तारीख को घर से निकली थी इसके बाद वह वापस नहीं आई. उनके द्वारा इसकी तलाश की जा रही थी. इसी बीच स्थानीय थाना को भी आवेदन दिया गया था.

- रविवार की सुबह पोखर से पानी पटाने के लिए जब किसान ने शव को तैरते हुए देखा.


- यह बताया गया की वह जब घर से निकली थी तो उसके साथ दो बच्चे भी थे. जिसमें रॉकी 1 वर्ष का तथा ऋषभ 5 वर्ष का था.  इसके बाद ग्रामीणों द्वारा पोखर की तलाशी ली गई. जिसमें से रॉकी कुमार की लाश भी बाहर आई

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना से थानाध्यक्ष अमृत कुमार पाल, पुअनि कुणाल कुमार एवं पुअनि संदेश कुमार सिंह वहां पहुंचे.

 


एसडीआरएफ की टीम के प्रयास से ऋषभ कुमार को भी तलाश कर लिया गया. वह पोखर के बीच में गिरकर फस गया हुआ था. स्थानीय लोगों ने बताया कि पोखर के भीरे पर खून के भी निशान देखे गए हैं.. मृतक के पिता संजोग राय ने कहा कि उसका ससुर कृष्ण देव राय तथा साथ मन्तोरिया देवी अपना घर बंद करके फरार है। मायके वालों को पुत्री के घर से निकलने और वापस न आने की सूचना मिलने पर जब वह पूछने के लिए आते थे तो उन्हें बुरा भला का के भगा दिया जाता था. मृतक अंशु देवी का पति राकेश राय मद्रास रहकर नौकरी करता है. सूचना मिलने पर वह चल दिया है.



एएसपी सुनीता कुमारी ने बताया कि पुलिस से मामले की छानबीन कर रही है पारिवारिक मतभेद की बात भी सामने आई है . वही जो प्राथमिकी दर्ज की गई है उसकी भी जांच की जाएगी. पोस्टमार्टम का रिपोर्ट आने के बाद कुछ आगे कहा जा सकता है.

Post a Comment

0 Comments