फोक टीएलएम पर आंगनबाड़ी सेविकाओं का प्रशिक्षण
( प्राइम न्यूज़ रिपोर्टर ) बाजपट्टी : डीपीओ आईसीडीएस के निर्देशानुसार सीतामढ़ी जिले के बाजपट्टी प्रखंड मुख्यालय स्थित आदर्श मवि में महिला पर्यवेक्षिकाओं एवं आंगनबाड़ी केंद्रों की सेविकाओं के लिए फोक टीएलएम विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला का उद्देश्य बच्चों की बुनियादी शिक्षा को रुचिकर बनाने के लिए स्थानीय संसाधनों से शिक्षण अधिगम सामग्री के निर्माण और उपयोग को प्रोत्साहित करना रहा. कार्यशाला में फोक टीएलएम की नवाचारक एवं प्रशिक्षक प्रियंका कुमारी ने सेविकाओं को सरल, कम लागत और स्थानीय स्तर पर उपलब्ध सामग्री से टीएलएम तैयार करने के तरीके बताए।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार की शिक्षण सामग्री बच्चों की सहभागिता बढ़ाने के साथ सीखने की प्रक्रिया को आनंददायक बनाती है. बताते चलें कि फोक टीएलएम मिट्टी एवं पत्थर से निर्मित एक रोचक, सरल एवं खेल-गतिविधि आधारित शिक्षण अधिगम सामग्री है, जो जिले के मध्य विद्यालय मलहाटोल की शिक्षिका प्रियंका कुमारी का अभिनव नवाचार है।प्रशिक्षण में शामिल सेविकाओं ने इसे नया और उपयोगी अनुभव बताते हुए कहा कि वे अपने-अपने आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वयं टीएलएम बनाकर बच्चों के साथ इसका नियमित उपयोग करेंगी।
उन्होंने बताया कि इस प्रकार की शिक्षण सामग्री बच्चों की सहभागिता बढ़ाने के साथ सीखने की प्रक्रिया को आनंददायक बनाती है. बताते चलें कि फोक टीएलएम मिट्टी एवं पत्थर से निर्मित एक रोचक, सरल एवं खेल-गतिविधि आधारित शिक्षण अधिगम सामग्री है, जो जिले के मध्य विद्यालय मलहाटोल की शिक्षिका प्रियंका कुमारी का अभिनव नवाचार है।प्रशिक्षण में शामिल सेविकाओं ने इसे नया और उपयोगी अनुभव बताते हुए कहा कि वे अपने-अपने आंगनबाड़ी केंद्रों पर स्वयं टीएलएम बनाकर बच्चों के साथ इसका नियमित उपयोग करेंगी।



0 Comments