(प्राइम न्यूज़ रिपोर्ट)शहर के मेहसौल थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रताप नगर वार्ड नंबर 22 मोहल्ले में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है।इस हाई-प्रोफाइल चोरी से इलाके में दहशत का माहौल है। वही सीवान के एडिशनल एसपी संजय कुमार झा के भाई विजय कुमार झा के घरों में चोरों ने धावा बोलते हुए लाखों रुपये की संपत्ति चोरी कर ली।घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है
, वहीं चोरी की गई सामान भी बरामद कर लिया है।जबकि दो अन्य चोर फरार बताए जा रहे हैं।पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी के पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है।फिलहाल मेहसौल थाना पुलिस फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है।मामले की जांच जारी,पुलिस जल्द बड़ा खुलासा कर सकती है।


0 Comments