सीतामढ़ी नए मतदाता सूची भारी गड़बड़ी एक ही वयक्ति का दो जगह नाम व मृत व्यक्ति का भी नाम दर्ज है
मेराज़ आलम
बाजपट्टी प्रखड क्षेत्र के मदारी पुर पंचायत में सभी वार्डों के मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी पाई गई है समाज सेवी फ़ैयाज़ अली ने बताया की मतदाता सूची से मिर्जापुर का नाम ही गायब कर दिया इतना ही नही एक वार्ड में क़रीब 20 से 25 वयक्ति की मृत्यु होने के बाद भी मतदाता सूची में जिंदा हैं और एक वार्ड में रहने वाले का नाम दूसरे वार्ड की सूची में दर्ज है पंचायती राज विभाग और इलेक्सन कमिसन की घोर लापरवाही देखने को मिली है फ़ैयाज़ अली ने आज सीतामढ़ी ज़िला आधकारी सुनील कुमार यादव को दरखास्त देकर पूरे मामले की जाँच कर सूची को सुधार किया जाए और लापरवाह अधकारियों पर कार्रवाई की जाए आप को बातादें की एक कॉपी इलेक्शन कमिसन बिहार को भी भेजी गई है और जांच कर सुधार करने की मांग की गई है
मिर्जापुर वार्ड 10 के मृत्यु व्यक्ति इस प्रकार हैं जिसका नाम आज भी मतदाता सूची में दर्ज
मोहम्मद हादिक पिता मोहम्मद ख़लील 78, मेहरून निशा पति अताउर्रहमान 79, खोदेज ख़ातून पति मोहम्मद ख़लील 83, अतिमुन्निशा पति अब्दुल अज़ीज़ 94, मोहम्मद मंज़ूर अंसारी पिता मोहम्मद हनीफ़ अंसारी 62, मोहम्मद माजिर पिता मोहम्मद जफीर 64, मोहम्मद एब्रान पिता अब्दुल वदूद 41, रहमत अली पिता महमूद आलम 71, हसीना ख़ातून पति अब्दुल वदूद 70, रहमत अली पिता महमूद आलम 71, शम्स आलम पिता मजहरूल हक़ 70,देव सुंदर देवी पति कपिलदेव साह 66, सकल देव साह, पिता चूल्हाई साह 63, रहना ख़ातून पति मोहम्मद राशिद 57, हनीफ़ अंसारी पिता अब्दुल अंसारी 91, मुश्ताकिम ख़ातून पति ऐनुल हक़ 88,महाशय, सविनय
पंचायत के वासी इस मामले को लेकर बीएलओ को जिम्मेदार ठहरा रहे है वंही समाज सेवी फ़ैयाज़ ने जिलाधिकारी को दिए आवेदन में कहा ही निवेदन है कि मैं मो0 फैयाज अली पिता स्व० कमरे आलम निवासी ग्राम–मिर्जापुर, थाना-बाजपट्टी जिला- सीतामढ़ी का निवासी हूँ। हमारे पंचायत मदारीपुर के वार्ड नं0-1 से लेकर 13 तक के सभी वार्ड के मतदाता सूची में भाड़ी अनियमितता वो गड़बड़ी है। वार्ड नं0-12 के मतदाता का नाम वार्ड नं0 13 में अंकित है तथा उसी प्रकार हर वार्ड में एक दूसरे वार्ड का मतदाता का नाम अंकित किया गया है। तथा मृत व्यक्ति का नाम भी मतदाता सूची में दर्ज है। एवं एक व्यक्ति का नाम दो बार मतदाता सूची में दर्ज है। तथा पंचायत मदारीपुर के मिर्जापुर ग्राम को गलत तरीके से ग्राम मदारीपुर दर्ज किया गया है जबकि मिर्जापुर को गलत तरीके से मतदाता सूची से हटा दिया गया है। इसके अलावे अन्य गड़बड़ी और भी है।
अतः श्रीमान् से निवेदन है कि मतदाता सूची की जाँच कर उचित कारवाई करने की कृपा की जाए इस हेतु मैं श्रीमान् का सदा आभारी रहेगे।
फ़ोटो कैप्सन मददाता सूची में एक ही वयक्ति का नाम दो बार है
फ़ोटो कैप्सन समाज सेवी फ़ैयाज़ ने डीएम को दिए आवेदन दिखाते हुए

0 Comments