Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

डीएम व एसपी खुद कर रहे बाजपट्टी व पुपरी के चुनाव का दौरा

 



ब्रेकिंग-दिनांक 24/10/2021--------------पंचायत आम निर्वाचन पाँचवे चरण के तहत कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीतामढ़ी के बाजपट्टी एवं पुपरी के सभी मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवम उत्सव के वातावरण में मतदान जारी। जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव एवम पुलिस अधीक्षक हर किशोर राय स्वयं मतदान केंद्रों का कर रहे है,निरीक्षण। पल-पल* *की* *गतिविधियों पर रख रहे है कड़ी नजर। 1 बजे अपराह्न तक बाजपट्टी 33 %वही पुपरी में 34% प्रतिशत* 

 *मतदान हो चुका** *है। महिला मतदाताओ में भारी उत्साह। अपराह्न 1 बजे तक बाजपट्टी में 37%, एवम पुपरी में  40%  प्रतिशत महिला मतदाताओ ने मतदान किया है,वही बाजपट्टी में 30% एवम पुपरी में 29% प्रतिशत पुरूष मतदाता ने मतदान किया है।* । *वरीय* *अधिकारी सुबह से ही मतदान* *केंद्रों का ले रहे है* *जायजा। कई मतदान केंद्रों पर टीकाकरण की व्यवस्था की गई है। बाजपट्टी के 20 एवम पुपरी के 28 मतदान केंद्रों पर कोविड टीकाकरण की व्यवस्था की गई है।





Post a Comment

0 Comments