Ticker

7/recent/ticker-posts

TOP

बारिश से धान की फसल को बड़ा नुकसान

फसल को काटने का मौका भी न दिय्या बारिश ने




 बाजपट्टी : कई दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से धान की फसल काफी प्रभावित हुई है. किसानों के द्वारा इससे पहले कि धान की फसल को काट लिया जाता. बारिश एवं तेज हवा के कारण खेत में ही उनकी फसलें खराब होने लगी हैं. कुछ किसानों द्वारा फसल को काट लिया गया था परंतु क्षेत्र में से उसे लाया नहीं जा पाया. जिस कारण काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इस विषय पर है किसान लक्ष्मण राय ने बताया कि उनके द्वारा जो फसल काटने के समय हो रही. इस तेज बारिश की वजह से काफी नुकसान हुआ है. विजय मंडल ने बताया कि सब्जियों की फसल भी काफी प्रभावित हुई है जिससे सब्जियों का दाम बढ़ने की आशंका है. इस विषय पर बात करते हुए बी ए ओ नंदजी राम ने बताया कि इसको लेकर पंचायतों का सर्वे कराया जाएगा जिसके बाद यह देखा जाएगा कि किसानों को किस तरह से इस बारिश की वजह से नुकसान का सामना करना पड़ा है.


सेंटर कोड - 6590 

पैरेंट च्वाइस पब्लिक स्कूल

रायपुर बाज़ार , चिमनी के सामने , बाजपट्टी कुम्मा पथ

बाजपट्टी , सीतामढ़ी 

मोबाइल - 9934145281


👆🏿 बीएड और डीएल एड के बाद *एनटीटी* आज वक़्त की मांग है । 12वी पास जो भी लड़का/लड़की आपके घर मे होंगे करवा दीजिए। *जी हां सही सुना आपने बाजपट्टी में भी इसका स्टडी सेंटर आ चुका है* । कॉल कीजिए - *9934145281* पर । आप बाजपट्टी के हैं तो बाजपट्टी में ही करें क्लास और पाएं एनटीटी की डिग्री । इसके कई फायदे हैं ।



Post a Comment

0 Comments